World Cup 2023: अगले महीने भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम (SA cricket team) को करारा झटका लगा है. अपने शीर्ष-2 तेज गेंदबाज के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका को पूर्व में चयनित टीम में दो बदलाव करने पड़े हैं. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) और सिसंदा मगाला (Sisanda Magala) चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह एंडिले फेहलुकवायो (Andile Phehlukwayo) और लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams) को जगह मिली है. इसकी पुष्टि दक्षिण अफ्रीका व्हाइट बॉल टीम के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर (Rob Walter) ने की. दोनों खिलाड़ी 23 सितंबर को टीम के साथ भारत (India) के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि, नॉर्किया को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है और मगाला बाएं घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज में चोट लगी थी. नॉर्किया दूसरे वनडे में चोट के कारण सिर्फ पांच ओवर गेंदबाजी कर पाए थे. वहीं, मगाला भी मैच के दौरान काफी परेशान नजर आए थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए विश्व कप से पहले यह बहुत बड़ा झटका है. टीम तेम्बा बावुमा की कप्तानी में भारत जाएगी. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक अपना आखिरी विश्व कप खेलेंगे. इस टूर्नामेंट के बाद वह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
हरफनमौला खिलाड़ी फेहलुकवायो 2019 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अब तक 76 वनडे में 24.40 की औसत से 781 रन बनाए हैं जबकि 5.77 की इकॉनमी रेट से 89 विकेट झटके हैं. वहीं, विलियम्स ने अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है जिसमें उन्हें एक सफलता मिली थी. हालांकि, उन्होंने 59 लिस्ट-ए मैचों में 77 विकेट लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका सात अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ मैच से विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. प्रोटियाज टीम का वनडे विश्व कप में अब तक हाथ खाली रहा है. टीम अहम मौकों पर चोक कर जाती है और इसलिए उसपर चोकर्स का ठप्पा लगा हुआ है.
दक्षिण अफ्रीकी टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, लिजाद विलियम्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, और रासी वैन डेर डुसेन.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें