World Cup 2023: भारत (India) में पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. क्रिकेट महाकुंभ के मैचों की मेजबानी के लिए दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) पूरी तरह तैयार है. इस वर्ष की शुरुआत में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद, ग्राउंड स्टाफ अभ्यास क्षेत्रों में दो नई पट्टियों के साथ सेंटर स्क्वायर पर दो नई पिचें बनाने के लिए हरकत में आया. अभ्यास क्षेत्र (Practice Pitch) में नई पिच तैयार करने के अलावा, मुख्य ग्राउंड के दोनों ओर दो अतिरिक्त पिच बनाने के लिए डेढ़ फीट खुदाई की गई थी. इस प्रक्रिया में आम तौर पर चार महीने लगते हैं लेकिन विश्व कप के लिए सतहों को तैयार रखने के लिए इसे दो महीने के भीतर पूरा किया गया.
बता दें कि, गुरुवार को आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी (World Cup Trophy) अरुण जेटली स्टेडियम पर रुकी जिसका अनावरण दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के मुख्य क्यूरेटर अंकित दत्ता ने अपने ग्राउंड स्टाफ के नेतृत्व में किया. मैदान का नवीनीकरण के पीछे का उद्देश्य अभ्यास क्षेत्र के अलावा सेंटर स्क्वायर पर टीमों के लिए बेहतर अभ्यास सुविधाएं प्रदान करना है. आउटफील्ड और मैदान के रख-रखाव में बहुत काम किया गया है. नई पिचें बनाना एक विशेष प्रयास है. डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली (Rohan Jaitley) ने बताया कि हमने आउटफील्ड के लिए बरमूडा सेलेक्शन-1 घास ली है ताकि इसका शानदार लुक बना रहे. हमने इंग्लैंड से एक कवर भी खरीदा है जो पूरा मैदान कवर करता है. अगर बारिश होती है तो इसके रुकने के बाद खेल शुरू करना आसान होगा.
क्रिकेट के महाकुंभ से पहले स्टेडियम के आसपास की हर सीट बदल दी गई है. प्रशंसकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर कार्य किया गया है. सिर्फ नवीनीकरण नहीं किया गया है, बुनियादी ढांचे (Basic Infrastructure) को पूरी तरह दुरुस्त किया गया है. वॉशरूम में बड़े पैमाने पर काम किया गया है. ड्रेसिंग रूम का नवीनीकरण किया गया है. अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच सात अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका (SA vs SL) के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैदान पर 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान (IND vs AFG) से भिड़ेगी. आगामी विश्व कप में बीसीसीआई ने अरुण जेटली स्टेडियम को कुल पांच मैचों की मेजाबनी सौंपी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें