World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में बांग्लादेश (Bangladesh) के खराब प्रदर्शन से आहत टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने अपने पद से हटने का निर्णय लिया है. बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक आठ मैचों में सिर्फ दो जीत दर्ज कर पाई है. उसे अपना अंतिम लीग मैच शनिवार को ऑस्ट्रेलिया (BAN vs AUS) के खिलाफ पुणे (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में खेलना है. इस मैच के बाद डोनाल्ड अपना पद छोड़ देंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने बताया कि डोनाल्ड ने हमें सूचित किया कि वह इस विश्व कप के बाद टीम मीटिंग के दौरान हमारे साथ नहीं रहेंगे.

बीसीबी अधिकारी ने कहा कि डोनाल्ड ने गुरुवार को पुणे में टीम मीटिंग के दौरान अपने फैसले का खुलासा किया. हाल ही में टाइम आउट विवाद के कारण बांग्लादेश टीम चर्चा में थी. दक्षिण अफ्रीक के इस पूर्व गेंदबाज डोनाल्ड (Former South African pacer) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (International cricket) के दौरान 72 टेस्ट में 330 विकेट और 164 वनडे में 272 विकेट चटकाए थे.

बता दें कि, मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था. इसके बाद उसे लगातार छह मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश को इंग्लैंड (137 रन), न्यूजीलैंड (8 विकेट), भारत (7 विकेट), दक्षिण अफ्रीका (149 रन), नीदरलैंड (87 रन) और पाकिस्तान (7 विकेट) ने मात दी. पिछले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया लेकिन, टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें