स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान (Pakistan cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अख्तर ने अब कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे भारतीय प्रशंसक काफी खुश होंगे. लेकिन पड़ोसी देश के क्रिकेट फैंस उनसे थोड़ा नाराज होंगे. उन्होंने भारत (India) में इस वर्ष होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) को लेकर कहा कि, पाकिस्तान को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी खल रही है, जिसको पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्वकप के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए.

बता दें कि, अख्तर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गेंदबाजी में अपनी ताकत के अलावा, पाकिस्तान अपनी बल्लेबाजी में एक बहुत ही व्यवस्थित टीम की तरह दिखती है. उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि पाकिस्तान को एक गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी खल रही है. वहीं, पाकिस्तान इस विश्व कप में दावेदार के रूप में उतरेगा. मैं आपके साथ बहुत ईमानदार रहूंगा और साथ ही एशिया कप (Asia Cup 2023) मुझे लगता है कि वे पसंदीदा में से एक हैं. हालांकि, भारत और पाकिस्तान (IND & PAK) उपमहाद्वीप में खेलने वाली दो टीमें हैं. भारत को भारत में हराना सबसे असंभव बात होने वाली है.

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि उपमहाद्वीप में खासकर भारत में पाकिस्तान को हराना लगभग असंभव बात होने वाली है क्योंकि दोनों टीमों के पास अच्छा पेस अटैक है. वास्तव में एक के पास शानदार पेस बैटरी है, स्पिनर भी अच्छे हैं और दोनों टीमों में आत्मविश्वास है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास जो बल्लेबाजी इकाई है, पहले वह कमजोर दिखती थी. लेकिन अब वे एक बहुत ही व्यवस्थित टीम की तरह दिखते हैं. ऐसा लगता है कि वे बल्लेबाजी कर सकते हैं और स्कोर का पीछा कर सकते हैं. वे इतनी आसानी से आउट नहीं होंगे. ऐसे में मुझे यह टीम टीम लग रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें