World Cup 2023: इस वर्ष भारत में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ के लिए पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को एक महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा. जिसके लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने 12 सदस्यीय एक समिति बनाई है, जिसमें गांगुली को भी शामिल किया गया है. यह समिति विश्व कप के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान (Eden Gardens, Kolkata) पर होने वाले मैचों के लिए बनाई गई है. ईडन गार्डन्स पर सेमीफानल सहित विश्व कप के कुल पांच मैच खेले जाएंगे.

बता दें कि, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में चार ग्रुप मैच जबकि एक सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इन सभी मैचों को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सीएबी के मौजूदा अध्यक्ष स्नेहाशीष गंगोपाध्याय (Snehasish Gangopadhyay) ने समिति में पांच पदाधिकारियों को शामिल किया है. अब अगले डेढ़ महीने तक यह समिति विश्व कप के आयोजन में आने वाले सभी मामलों की देखरेख करेगी. विश्व कप के मैच की तैयारी कैसी चल रही है, इसको लेकर गांगुली ने बुधवार को मैदान का निरीक्षण भी किया. वह भी इस समिति में शामिल होने को तैयार हो गए हैं. उनके साथ सीएबी के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक डालमिया (Abhishek Dalmiya) भी हैं.

दरअसल, 23 अगस्त की रात को एपेक्स काउंसिल की बैठक में चर्चा के बाद इस समिति का ऐलान किया गया. सीएबी के अध्यक्ष गंगोपाध्याय ने कहा कि हमने विश्व कप 2023 के लिए 12 सदस्यों की एक समिति बनाई है. इसमें गांगुली और डालमिया को शामिल किया है. ये दोनों आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के भी सदस्य हैं. हम सभी इस महान कार्य में सफलता हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं. विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में महामुकाबला खेला जाएगा. वहीं, कोलकाता में 16 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला और उसके बाद 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें