World CUP 2023: भारत में अगले महीने से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World CUP 2023) से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट को लेकर चिंता जाहिर की है. चोपड़ा ने कहा कि, पिछले चार वर्षों में जडेजा का वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट कम हो गया है. दरअसल, हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में भी जडेजा का बल्ला खामोश रहा था. क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार जडेजा को भारत की विश्व कप टीम में स्वत: ही जगह मिल गई है.

बता दें कि, चोपड़ा ने आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए कहा कि, जडेजा का करियर स्ट्राइक-रेट 84.2 है जो 2019 वनडे विश्व कप के बाद से 79.4 की स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी करने से अधिक है. पूर्व बल्लेबाज ने बताया कि 2019 के बाद से जडेजा का बल्लेबाजी औसत उनके करियर औसत (31.9) के मुकाबले काफी बेहतर (39.4) रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने निचले क्रम के खिलाड़ियों को बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत पर जोर दिया है. रोहित ने कहा कि यह क्रिकेट खेलने का आधुनिक तरीका है और भारत अपने निचले क्रम को कुल योगदान में योगदान चाहता है.

भारत ने पिछले कुछ वर्षों में वनडे क्रिकेट में दो स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडरों जडेजा और अक्षर पटेल (Axar Patel) को आजमाया है. जहां गेंद से अक्षर का आउटपुट खराब रहा है, वहीं बल्ले से जडेजा का प्रदर्शन चिंता का विषय है. भारत अपनी सरजमीं पर होने वाले विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट से पहले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को परखने के लिए बुलाया है. वाशिंगटन को अक्षर की चोट के कारण टीम में शामिल किया गया है, जो एशिया कप फाइनल में नहीं खेल पाए थे. वहीं, अश्विन को उनके अनुभव को देखते हुए टीम में शामिल किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें