World Cup 2023: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप (Cricket World Cup 2023) का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके तहत भारत और उसके चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच होने वाला महा मुकाबला 15 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को वहां की सरकार ने भारत आने के लिए अभी एनओसी जारी नहीं किया है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) का एक बयान सामने आया है.

बता दें कि, 1992 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे वसीम का मानना है कि पाकिस्तान को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलना है या नहीं, इस पर बातचीत क्यों करनी. उन्होंने कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं है. सीधी बात है पाकिस्तान वहीं खेलेगा, जहां शेड्यूल तय किया गया है. यह फालतू की समस्या है कि हम अहमदाबाद में नहीं खेलेंगे. अगर आप पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से पूछोगे तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैच कहां खेले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर यह अहंकार की बात है और आपको लगता है कि जो हो रहा है वह गलत है, तो इसके बारे में बोलिए. लेकिन फिर, इससे आगे बढ़ने की जरुरत है.

पूर्व कप्तान ने कहा कि हमेशा इसकी योजना बनाए, सोचे कि क्या किया जा सकता है. क्या उसे पूरा किया जा सकता है, जो हमने योजना बनाई थी. अगर हम नहीं कर सकते और इसलिए हम नहीं करते तो ये हंसी की बात होगी. हम अपने देश के लिए देशभक्त हैं, वो अपने देश के लिए, इसमें कोई संदेह नहीं. लेकिन अंत में यह सिर्फ एक खेल है. सरकार आपस में बातचीत करेंगी, ये उनकी समस्या है. गौरतलब है कि, पांच अक्टूबर से शुरू होने वाला विश्व कप 19 नवंबर को खत्म होगा जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी द्वारा मैच स्थलों को लेकर सभी क्रिकेट बोर्ड को भेजे गए ड्राफ्ट के बाद पीसीबी ने कुछ स्थलों को बदलने की मांग की थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें