World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) शुरू होने में करीब 50 दिन का समय बचा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक किया जाएगा. टूर्नामेंट में टीमों के प्रदर्शन को लेकर कई क्रिकेट पंडितों और पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी भविष्यवाणी की है. इसमें भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी शामिल हो गए हैं. सहवाग ने अपनी भविष्यवाणी में विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के बारे में बताया है.

बता दें कि, सहवाग ने आगामी विश्व कप में मेजबान भारत, पड़ोसी देश पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि अगर मैं अपनी चार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम लूं, तो मेरे हिसाब से भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान पहुंच रही है क्योंकि इन टीमों का खेलने का स्तर काफी अलग है. हालांकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तो इस समय बेहद अच्छा कर रही है. भारत में होने वाले विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच होने वाले मैच से होगा. भारत और चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे.

गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले 10 वर्षों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. लेकिन इस बार भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का अच्छा मौका है, क्योंकि वह वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. भारतीय टीम के घरेलू आंकड़े बेहद शानदार हैं, जिसका फायदा उसे विश्व में मिल सकता है. हालांकि, खिलाड़ियों को अपने पोटेंशियल पर अच्छा क्रिकेट खेलना होगा, तब कहीं जाकर भारत 2011 के बाद वनडे विश्व कप जीत सकता है. आईसीसी ने विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव करते हुए नौ मैचों की पहले निर्धारित तारीख में फेरबदल किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें