World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. टूर्नामेंट के लिए 4 सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मेजबान भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में 15 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच के लिए आईसीसी ने ऑफिशयल्स (Match Officials) की सूची जारी कर दी है. इस मैच में अम्पायर भी एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल मैच में ऑन फील्ड अम्पायर रॉड टकर (Rod Tucker) और रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) होंगे. यह मैच टकर के लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि यह उनकी अम्पायरिंग करियर का 100वां वनडे मैच होगा.

बता दें कि, आईसीसी ने दोनों सेमीफाइनल मैच की सूची सोमवार को जारी कर दी है, जिसमें काउंसिल ने खुद टकर का यह माइलस्टोन भी सांझा किया. टकर ने जनवरी 2009 में पहली बार वनडे मैच में अम्पायरिंग की थी. 15 नवंबर को होने वाले मैच में वह वनडे मैचों में अम्पायरिंग करने का शतक पूरा कर लेंगे. इस मैच में टकर के साथ तीसरे अम्पायर जोएल विल्सन, चौथे अम्पायर एड्रियन होल्डस्टॉक और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे. टकर से पहले रिचर्ड कैटलबोरो इस टूर्नामेंट में 100 वनडे मैचों में अम्पायरिंग करने का रिकॉर्ड पूरा कर चुके हैं. कैटलबोरो ने 21 अक्टूबर को नीदरलैंड और श्रीलंका मैच में अपना 100वां वनडे मुकाबला पूरा किया था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ष 2019 विश्व कप सेमीफाइनल मैच सभी को याद ही होगा. महेंद्र सिंह धोनी का वह रन आउट, जिसने करोड़ो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की आंखों में आंसू ला लिए थे. चार वर्ष बाद फिर दोनों टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी. इस मैच में फिर से रिचर्ड इलिंवर्थ हिस्सा लेने वाले हैं. विश्व कप के पिछले संस्करण में भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में कैटलबोरो और इलिंगवर्थ मैदानी अम्पायर थे, जबकि इस बार टकर और इलिंवर्थ मैदानी अम्पायर नियुक्त किया गया है.

दोनों सेमीफाइनल के लिए ऑफिशयल्स की सूची

भारत-न्यूजीलैंड

मैदानी अम्पायर : रिचर्ड इलिंगवर्थ और रॉड टकर
तीसरा अम्पायर : जोएल विल्सन
चौथा अम्पायर : एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी : एंडी पायक्रॉफ्ट

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका

मैदानी अम्पायर : रिचर्ड केटलबोरो और नितिन मेनन
तीसरा अम्पायर : क्रिस गैफनी
चौथा अम्पायर : माइकल गफ
मैच रेफरी : जवागल श्रीनाथ

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें