World Cup 2023: पिछले महीने एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले तक भारतीय टीम (Indian cricket team) और उसके खिलाड़ी कई समस्याओं से जूझ रही थी. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में टीम इंडिया ने पहले एशिया कप का टाइटल जीती और फिर मौजूदा क्रिकेट विश्वकप (ICC Cricket World Cup 2023) में लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी है. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. उन्हें आउट करना किसी भी गेंदबाज के लिए चुनौतीपूर्ण टास्क साबित हो रहा है. एशिया कप में इस खिलाड़ी की वापसी हुई थी और उसके बाद राहुल अलग ही लय में नजर आ रहे हैं. उनकी वापसी से भारत का मध्यक्रम काफी मजबूत और भरोसेमंद दिखाई दे रही है.

बता दें कि, राहुल ने पिछले 10 मैचों में 105.25 की औसत और 90.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 421 रन बनाए हैं. वर्ष 2023 में राहुल ने 16 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 80.87 की उम्दा औसत के साथ 647 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 85.69 की रही है. उन्होंने इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन का रहा है. विश्व कप में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीन मैचों की दो पारियों में 80.55 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ भारत के पहले मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.

राहुल को इस उम्दा पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था. चेन्नई में खेले गए इस मैच में एक समय भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज सिर्फ दो रन पर आउट हो गए थे. इसके बाद राहुल ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. भारतीय टीम विश्व कप में अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में खेलने वाली है. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच 2019 में खेला था. उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक पांच वनडे मुकाबले खेले हैं और 38.20 की औसत से 191 रन बनाए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलफ दो हाफ सेंचुरी लगाई है. पुणे में राहुल का अच्छा रिकॉर्ड है. कोहली (448) और शिखर धवन (280) के राहुल (185) यहां पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें