World cup 2023: विश्वकप (ICC Cricket World cup 2023) के शुरुआती चार मैचों में बेंच पर बैठने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अगले छह मैचों में 23 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शमी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा (Australian spinner Adam Zampa) से एक विकेट आगे हैं. जाम्पा के 22 विकेट हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में भारत की न्यूजीलैंड (IND vs NZ) पर 70 रनों की जीत में घातक गेंदबाजी की और विपक्षी टीम के सात बल्लेबाजों को आउट किया. शमी को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी.
बता दें कि, 33 वर्षीय शमी ने अपनी गेंदबाजी से विश्व कप में ऐसा तहलका मचाया कि पूरी दुनिया उनकी दिवानी हो गई है. इस विश्व कप में शमी के 23 विकेट हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बोल्ट ने वर्ष 2015 के विश्व कप में 21 विकेट लिए थे. यह विश्व कप न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ष 2019 के विश्व कप में 20 विकेट झटके थे. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए शमी ने शेन वॉर्न (Shane Warne) की बराबरी की. विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में शमी के वनडे विश्व कप में चार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार हो गए हैं. वॉर्न ने भी वनडे विश्व कप में इतने ही पुरस्कार जीते थे. विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा प्लेयर ‘ऑफ द मैच’ का पुरस्कार ग्लेन मैकग्रा (6) के नाम है.
बोल्ट को छोड़ा पीछे
शमी के वनडे विश्वकप में अब कुल 56 विकेट हो गए हैं. उन्होंने इस मामले में बोल्ट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने विश्व कप में 55 विकेट लिए हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मैकग्रा (71) ने लिए हैं. दूसरे स्थान पर मुथैया मुरलीधरन (68) और तीसरे स्थान पर मिचेल स्टार्क (59) हैं. शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए, यह नॉकआउट गेम में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने वनडे में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उनके अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट नहीं लिए हैं. शमी से पहले भारत की ओर से वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) के नाम दर्ज था. बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्ष 2014 में चार रन देकर 6 विकेट लिए थे.
विश्वकप में लिए इतने विकेट
शमी विश्वकप में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने चौथी बार यह कारनामा किया है. दूसरे नंबर पर स्टार्क हैं, जिन्होंने तीन बार यह कारनामा किया है. शमी वनडे विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेते ही उन्होंने यह कारनामा किया. उन्होंने महज 17 मैचों की 17 पारियों में 50 विकेट पूरे किए. स्टार्क इससे पहले सबसे तेज 50 विश्व कप विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 19 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. शमी विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें