World Cup 2023: भारत में जारी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World cup 2023, India) में पाकिस्तान (Pakistan cricket team) का निराशाजनक सफर समाप्त हो गया है. टीम अपने नौ लीग मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में 5वें स्थान पर रही. पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई. उनके गेंदबाजों का पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी बेहद खराब रही. ऐसे में टीम के गेंदबाजी कोच रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (former South African speedster Morne Morkel) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह इस वर्ष जून महीने में छह महीने के लिए टीम के साथ जुड़े थे.

बता दें कि, विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य चयनकर्ता के पद से भी इस्तीफा दे दिया था. मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) की अध्यक्षता में पीसीबी ने क्रिकेट तकनीकी समिति (CTC) गठित की थी. इस समिति ने बोर्ड अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) को इंजमाम की नियुक्ति की सिफारिश की थी. सीटीसी में पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) भी शामिल थे. उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

पीसीबी ने मोर्कल के रिप्लेसमेंट का नाम नहीं बताया है. पीसीबी ने कहा कि इस पर उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद, पाकिस्तान को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे (Pakistan tour of Australia) पर जाना है, जिसमें वे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. इस विश्व कप में पाकिस्तान की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी और बल्लेबाजी की पोल खोल दी. पूर्व विश्व कप विजेता और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीम के खराब प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें