स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में इस वर्ष होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का शेड्यूल जारी होने के बाद से प्रशंसक मैच टिकट का इंतजार कर रहे थे. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री का जिम्मा दो ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म को सौंपने को तैयार है जिसमें बुकमायशो (BookMyShow) और पेटीएम (Paytm) का समावेश है.

बता दें कि, इस वर्ष होने वाले वनडे विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी. पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की टीमें आमने-सामने होगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे जिसका टिकट पेटीएम पर उपलब्ध होंगे. एक सूत्र ने बताया कि हाई-प्रोफाइल यानी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच और वनडे विश्व कप के फाइनल के टिकट बुकमायशो पर उपलब्ध होंगे. आईसीसी ने उन सभी 12 स्थानों का दौरा किया जहां अंतरिम रूप से विश्व कप मैच और टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस मैच आयोजित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि, गुरुवार को दिल्ली में राज्य संघों के साथ बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि टिकटों की बिक्री पुनर्निर्धारण की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही शुरू होगी1 उन्होंने 31 जुलाई तक प्रत्येक राज्य निकाय को अपनी अंतिम टिकट कीमतों के बारे में बीसीसीआई को सूचित करने को कहा है. शाह ने हालांकि कहा था कि दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए मुद्रित टिकटों की आवश्यकता होगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें