World Cup 2023: बाबर आजम (Babar Azam) की कमजोर कप्तानी कौशल और खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पाकिस्तान को भारत में जारी मौजूदा क्रिकेट विश्व (ICC Cricket World Cup 2023, India) कप में भारी पड़ा और टीम सेमीफाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना पाई. टीम के खराब प्रदर्शन के कारण हाल ही में मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब खबर यह आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कड़ा कदम उठाते हुए पूरी चयन समिति को ही बर्खास्त कर दिया है.

बता दें कि, पाकिस्तान की एक न्यूज चैनल ने पीसीबी द्वारा चयन समिति को बर्खास्त करने की जानकारी दी है. इसके साथ-साथ ऐसी भी खबरें है कि शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) चयन समिति के नए प्रमुख बन सकते हैं, जबकि यूनिस खान (Younis Khan) को बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम में जोड़ा जाएगा. ऐसी उम्मीद है कि पीसीबी अपने ऑस्ट्रेलिया के दौरे (PAK tour of AUS) से पहले अपनी नई चयन समिति को गठित कर देगा. पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी.

विश्वकप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बीच 30 अक्टूबर को इंजमाम ने अपने चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे पीसीबी ने स्वीकार कर लिया है. इस विश्व कप में पाकिस्तान की गेंदबाजी बेहद खराब रही और टीम के गेंदबाजी कोच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्कल ने 13 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पाकिस्तान ने अपने शुरुआती दो मैचों को जीतकर विश्व कप में अच्छी शुरुआत की थी. इसके बाद उसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि, पाकिस्तान ने आखिरी मैच में इंग्लैंड से हार मिलने से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया था. टीम नौ लीग मैचों के बाद महज आठ अंक लेकर 5वें स्थान पर रही.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें