World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) शुरू होने में अब 59 दिन का समय बचा हुआ है. इसकी मेजबानी भारत करेगा जो पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा. यह पहला मौका है जब भारत पूर्ण रूप से वनडे विश्व कप को होस्ट करेगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मजबूत दावेदारी पेश करेगी. अपने देश में खेलने का भारतीय टीम पर दबाव होगा जबकि प्रशंसकों का भरपूर समर्थन भी मिलेगा. रोहित ने आईसीसी मीडिया से विश्व कप को लेकर कई बातें बताई. उनकी विश्व कप ट्रॉफी के साथ की एक फोटो भी वायरल हो रही है.

बता दें कि, रोहित एंड कंपनी आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (Team Australia) के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मैच से विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS One Day Series 2023) के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भारतीय टीम अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देगी. अब रोहित ने विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. भारतीय कप्तान को पूरा भरोसा है कि विश्व कप में क्रिकेट प्रशंसक का पूरा समर्थन मिलेगा. अपने प्रशंसकों के सामने भारत में भारत के लिए खेलना का अनुभव भी शानदार होगा. आईसीसी से बातचीत में रोहित ने विश्व कप ट्रॉफी को लेकर कहा कि मैंने विश्व कप ट्रॉफी इतने करीब से नहीं देखी है. 2011 में भारतीय टीम विजेता रही लेकिन उस टीम का मैं हिस्सा नहीं था.

रोहित ने कहा कि इस ट्रॉफी का एक इतिहास है. इससे कई यादें जुड़ी हैं. ट्रॉफी बहुत ही सुंदर लग रही है और आशा करते हैं कि हम इसे इस बार जीतेंगे. विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है, इसलिए प्रशंसक बड़ी संख्या में मैच देखने आएंगे, ये बात पक्की है. वैसे भी प्रशंसक अभी से ही होटल आदि बुक करने लगे हैं और फैंस टिकट का इंतजार कर रहे हैं. रोहित ने कहा कि जानता हूं कि जहां, जिस मैदान पर हम खेलेंगे वहां काफी प्रशंसक पहुंचेंगे. 12 वर्ष बाद विश्व कप भारत में हो रहा है, सभी इसको लेकर काफी उत्सुक हैं और इसका इंतजार कर रहे हैं. सभी घरों में उत्साह है. मैं भी इन सभी स्टेडियम में खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें