World Cup 2023 Schedule: भारत में अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्वकप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है. आईसीसी ने विश्वकप (World Cup 2023 Schedule) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, विश्वकप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा.

जारी शेड्यूल के अनुसार, वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मुकाबले होंगे. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल 15 नवंंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा.

2011 में इंडिया ने जीती थी ट्रॉफी

साल 2011, 2 अप्रैल का दिन और धोनी का विनिंग सिक्स आज भी भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों के नजरों में बसा हुआ है. 2011 में टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम कर 28 साल का सूखा खत्म किया था. ऐसे में एक बार भारत के पास फिर से सुनहरा मौका है कि, क्रिकेट के इस महाकुंभ की ट्रॉफी अपने नाम करके इतिहास रच दे.

कौन था 2011 का हीरो

2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर और जहीर खान का भी जलवा रहा था. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से धमाल मचाया था. युवी ने वर्ल्ड कप में 362 रन बनाए थे और 15 अहम विकेट भी झटके थे. हालांकि टीम इंडिया के लिए सचिन ने सबसे ज्यादा 482 रन बनाए थे. जबकि जहीर खान ने सबसे ज्यादा 21 विकेट झटके थे. यह दोनों ओवरऑल लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर इंडिया vs अफगानिस्तान दिल्ली
15 अक्टूबर इंडिया vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर इंडिया vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर इंडिया vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर इंडिया vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर इंडिया vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर इंडिया vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर इंडिया vs क्वालिफायर 1, बेंगलुरु

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें