स्पोर्ट्स डेस्क। भारत (India) में जारी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड (Defending Champion England) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. टीम छह मैचों में एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर काबिज है, जिससे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदें धूमिल हो गई है. इस सबके बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (retired from international cricket) की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस फैसले की घोषणा की. 33 वर्षीय यह खिलाड़ी विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
बता दें कि, विली के संन्यास का कारण विश्व कप में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन को बताया जा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा कि मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए. मैंने बचपन से केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है. मैंने बहुत विचार करने के बाद और बहुत अफसोस के साथ यह फैसला लिया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का सही समय आ गया है. मैं विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने बहुत गर्व के साथ इंग्लैंड की जर्सी पहनी है और अपने सीने पर लगे बैज के लिए मैदान पर अपना सब कुछ समर्पित किया है. Read More – ICC CWC 2023 RSA vs NZ : साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों ने खेली शतकीय पारी, न्यूजीलैंड को दिया 358 रनों का लक्ष्य
विली ने कहा कि मैं दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ अविश्वसनीय टीम का हिस्सा बनने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं. मैंने अच्छे दोस्त बनाए हैं और मेरे साथ कुछ बहुत कठिन समय भी गुजरे हैं. मैं अपने पूरे परिवार का धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया है. गौरतलब है कि विली ने इस विश्व कप में पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 61 रन देकर एक विकेट लिए थे. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मौका मिला और उस मैच में इस खिलाड़ी ने 30 रन देकर दो विकेट झटके तथा बल्ले से 14 रन भी बनाए. भारत के खिलाफ विली ने 45 रन देकर तीन विकेट लिए थे. साथ ही बल्ले से 16 रन बनाए थे.
बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे मैचों में 94 विकेट झटके हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में चार बार चार विकेट हॉल और एक बार पांच विकेट हॉल लिया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर पांच विकेट रहा है. वह 43 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51 विकेट झटक चुके हैं. वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसे क्रिकेट के पारंपरिक प्रारूप (टेस्ट मैच) में इंग्लैंड के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. वनडे में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 26.12 की औसत से 627 रन बनाए हैं. उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 43 मैचों में 226 रन बनाए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक