World Cup 2023 Tickets: क्रिकेट विश्व कप (CWC 2023) के आयोजन में अब 100 दिन से भी कम का समय बचा है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा भारत में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्वकप का शेड्यूल जारी करते ही प्रशंसकों ने होटल बुक करना शुरू कर दिया है. अब पांच अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मैचों के लिए टिकटों की बिक्री (World Cup 2023 Tickets) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी एक जुलाई से आगामी विश्व कप मैच के टिकट बिक्री शुरू करेगा जिसे क्रिकेट प्रशंसक ऑनलाइन खरीद पाएंगे.

बता दें कि, विश्व कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड (Eng vs NZ) की टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium) में पांच अक्टूबर को भिड़ेगी. भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. इस बार मैचों को 10 स्थलों पर खेला जाएगा. मेजबान भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के खिलाफ चेन्नई में आठ अक्टूबर को करेगा. आईसीसी शेड्यूल जारी करते समय टिकटों की बिक्री की घोषणा नहीं की थी.

विश्व कप का शेड्यूल जारी होने के बाद से ही प्रशंसक लगातार टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सर्च कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व कप 2023 के टिकटों की बिक्री एक जुलाई से शुरू होगी. प्रशंसकों को जल्द ही आईसीसी इसके बारे में आधिकारिक जानकारी देगी. आईसीसी हो सकता है कि अपनी आधिकारिक वेबसाइट cricketworldcup.com पर ऑनलाइन टिकट बेचे. आयोजन स्थल (Match Venue) और मुकाबले के आधार पर टिकटों की कीमत 100 से 50 हजार रुपए होने की संभावना है. आईसीसी के आधिकारिक टिकट हिस्सेदार (ICC Official Ticket Partner) भी अपने प्लेटफॉर्म पर टिकट बेच सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें