नई दिल्ली. विश्वकप से पहले न्यूजीलेंड के साथ किंग्सटन ओवल, लंदन में खेले जा रहे पहले वॉर्मअप मैच में भारत की हालत पतली है. भारत के 12.4 ओवर में 53 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर चुके हैं. मैदान में विकेटकीपर एमएस धोनी और आल राउंडर हार्दिक पंड्या डटे हुए हैं.
इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. कप्तान विराट कोहली का यह फैसला गलत साबित हुआ और रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी 2-2 रन बनाकर आउट हो गई. रोहित शर्मा को बोल्ट ने 2 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया, वहीं शिखर धवन को 2 रन पर बोल्ड ने ब्लेंडेल के हाथों कैच करवा दिया. कप्तान विराट कोहली 18 रन के स्कोर पर ग्रांडहोम के शिकार बने. इसके बाद केएल राहुल 6 रन के स्कोर पर बोल्ट के तीसरे शिकार बने.
बता दें कि भारत का अगला वार्मअप मैच 28 मई को कार्डिंफ में बांग्लादेश के साथ भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इसके बाद 30 मई से विश्वकप की औपचारिक शुरूआत होगी. भारत विश्वकप में अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ साउथेम्पटन के द रोज बॉल में खेलेगी.