दिल्ली. आईसीसी ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. अपने होम ग्राउंड में खेल रहे मेजबान इंग्लैंड को इस विश्वकप से बहुत उम्मीदें होंगी, वहीं क्रिकेट का मक्का यानि कि लार्डस के मैदान पर भी कई मैच खेले जाएंगे.

कौन से मैदान पर खेले जाएंगे मैच

इंग्लैंड में ओवल, नाटिंघम, कार्डिफ, साउथहैम्पटन, मैनचेस्टर, लीड्स, लार्डस, बर्मिंघम औऱ चेस्टर-ली-स्ट्रीट के क्रिकेट मैदानों पर ये मैच खेले जाएंगे. खास बात ये है कि विश्व कप क्रिकेट में भाग ले रही 10 टीमों में से 3 टीमें इंग्लैंड, भारत और श्रीलंका ऐसी टीमें होंगी. जो कि राउंड-रोबिन फेज में यानि कि प्रारंभिक मुकाबलों में एक भी डे-नाइट मैच नहीं खेलेंगी. वहीं न्यूजीलैंड ऐसी टीम होगी जो कि अपने चार मैच डे-नाइट फारमेट में खेलेगी. जबकि आस्ट्रेलिया औऱ अफगानिस्तान तीन-तीन डे-नाइट मैच खेलेंगे. खास बात ये होगी कि विश्व कप के सेमी-फाइनल औऱ फाइनल मैच दिन में ही खेले जाएंगे.

कितने शहर, कितने वेन्यू

विश्व कप दस शहरों के 11 वेन्यूज में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में खेला जाएगा. आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच भी यहीं खेला जाएगा. इसके साथ ही पहला सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर होगा.

कितने दिन, कितने मैच

इस विश्वकप में कुल 48 मैच विभिन्न टीमों के बीच खेले जाएंगे औऱ क्रिकेट का ये महासंग्राम 46 दिनों तक चलेगा. जिसे देखने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी आएंगे.

भारत के मैच कब औऱ किससे

भारत अपना पहला मैच ताकतवर टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को साउथ हैम्पटन में खेलेगा. दूसरा मैच 9 जून को ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. 13 जून को नाटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ, 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ, 22 जून को साउथ हैंमप्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ, 27 जून को मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ, 30 जून को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ, 2 जुलाई को बर्मिंघम में बांग्लादेश के खिलाफ, 6 जुलाई को लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगा.

तो आप भी इस शेड्यूल के मुताबिक अपने प्लान बना लीजिए ताकि बिना किसी परेशानी औऱ डिस्टर्बेंस के आप अपने पसंदीदा मैच अगले साल टीवी स्क्रीन पर या फिर सीधे खेल के मैदान पर देख सकें.

ये है मैचेस का शेड्यूल…