स्पोर्ट्स डेस्क- भुवनेश्वर में इन दिनों हॉकी का वर्ल्ड कप चल रहा है, जहां हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले जारी हैं। भारत और बेल्जियम के बीच खेले गए अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने खेल तो शानदार दिखाया, लेकिन आखिरी समय में बेल्जियम ने ऐसा गोल कर दिया कि मैच ड्रॉ हो गया।
भारत ने बेल्जियम को हराया
हॉकी वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में भारत का मैच बेल्जियम से था, जिस पर सबकी नजर थी, वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम से भारत का मुकाबला था। जहां मैच 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ, मैच खत्म होने के आखिरी चार मिनट पहले तक भारतीय टीम 2-1 से आगे थी, लेकिन मैच के 56वें मिनट में बेल्जियम ने गोल दागकर भारतीय टीम के जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
अगले मैच को लेकर बोले कोच
हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम के सामने कनाडा की चुनौती होगी। इस मैच को लेकर भारतीय टीम के कोच हरेंन्द्र सिंह ने कहा है कि भारतीय टीम को हर हाल में मुकाबला जीतना ही होगा।
मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम
मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अबतक 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें एक मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है।