स्पोर्ट्स डेस्क- वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होने जा रहा है, और अब उसका काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है।
इस बार का वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाना है, जिसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
हर बार की तरह इस बार भी वेस्टइंडीज की टीम इस वर्ल्ड कप में ऐसी टीम मानी जा रही है, अगर उसका दिन है तो फिर ये टीम किसी भी हरा सकती है।
वेस्टइंडीज की टीम का ये खिलाड़ी एक बार फिर से सुर्खियों में है क्योंकि वेस्टइंडीज ने 30 मई से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए जो 10 रिजर्व खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है उसमें पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो का नाम है।
ड्वेन ब्रावो ने पिछले साल अक्टूबर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड कप के लिए अपने रिजर्व खिलाड़ियों में इन्हें रखा है। ड्वेन ब्रावो ने वेस्टइंडीज टीम से साल 2016 से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला था।
इसके अलावा कीरोन पोलार्ड को भी वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है। कीरोन पोलार्ड ने भी अपना आखिरी वनडे मैच 2016 में खेला था।
जानिए वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप टीम के बारे में
इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए जो वेस्टइंडीज की टीम चुनी गई है उसके कप्तान जेसन होल्डर हैं, उस टीम में क्रिस गेल भी हैं, कीमर रोच, डैरेन एशले नर्स, शिमरॉन हेटमेयर, फैबियन एलेन, ओशेन थॉमसन, निकोलस पूरन, डेरेन ब्रावो, आंन्द्रे रसेल, साई होप, शेल्डन कॉटरेल, इविन लुईस, शैनन गैब्रियल, कार्लोस ब्रेथवेट। शामिल हैं।