स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 का रोमांच अब खत्म हो चुका है, सीजन-12 में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की नई चैंपियन भी बन गई है, और अब सभी टीमों का फोकस आगामी वर्ल्ड कप पर चला गया है, सभी की नजरें अभी से वर्ल्ड कप का इंतजार करने लगी हैं, और चर्चाएं भी शुरू हो चुकी हैं कि आखिर कौन सी टीम किस पर भारी पड़ सकती है, कौन सी टीम कितना बैलेंसिंग हो चुकी है, चर्चा बस इस पर ही हो रही है।
वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रहा है, उससे पहले सभी टीम अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं।
टीम इंडिया को लेकर भी क्रिकेट के जानकार अलग अलग बातें कर रहे हैं।
अब टीम इंडिया के ही एक क्रिकेटर जो इस वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं हैं, अजिंक्या रहाणे ने भारतीय टीम और वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है।
रहाणे ने कहा है कि आगामी वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम बेहतर खेल दिखाने में कामयाब होगी, रहाणे ने कहा कि इंग्लैंड में मददगार हालात में एक्सपीरियंस गेंदबाजी अटैक भारत को मजबूत पोजिशन पर ला सकता है।
इंग्लैंड में आगामी 30 मई से शुरू होने वाला वर्ल्ड कप इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिस पर अजिंक्या रहाणे का मानना है कि भारत को शुरुआती लय और निरंतरता टूर्नामेंट में सफल बनाने में अहम रोल निभाएगा।
रहाणे के मुताबिक वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया काफी मजबूत है। साथ ही रहाणे ने कहा कि टूर्नामेंट में निरंतरता काफी अहम रहने वाला है, टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
इसके अलावा अजिंक्या रहाणे भारत के साथ ही वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड को भी प्रबल दावेदार बताया है, इस पर रहाणे का कहना है कि मैं किसी एक टीम को चुनने में विश्वास नहीं रखता हूं, लेकिन इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है, न्यूजीलैंड ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शऩ किया है, वेस्टइंडीज की टीम के प्रदर्शऩ का आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि किस मैच में वो टीम कैसा खेल दिखा जाएगी, और जब वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों का दिन होता है तो फिर वो किसी भी टीम को हरा सकते हैं।
इसके अलावा अजिंक्या रहाणे ने ये भी कहा कि एक्सपीरियंस से लबरेज एम एस धोनी का अनुभव कप्तान विराट कोहली के इस वर्ल्ड कप में बहुत काम आएगा।