रायपुर. आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने आज रायपुर में विश्व साइकिल दिवस का आयोजन किया. विश्व साइकिल दिवस सिविक सेंटर भिलाई, दुर्ग एवं रतनपुर, बिलासपुर में भी मनाया गया. इसका उद्देश्य लोगों को शारीरिक फिटनेस गतिविधियों के लिए अपने दैनिक जीवन में साइकिल चलाने और अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. आम नागरिक साइकिल को अपनाएंगे तो कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में भी मदद मिलेगी.
विश्व साइकिल दिवस पर पूरे देश में साइकिल रैलियों के माध्यम से 9.68 लाख से अधिक किमी दूरी को 1.29 लाख युवा साइकिल चालकों ने तय की. रायपुर में इस रैली में 152 से अधिक उत्साही साइकिलिस्ट ने भाग लिया. रैली में नेहरू युवा केंद्र के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना एवं उनके स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा.
आईटीएम विवि के छात्रों ने निकाली साइकिल रैली
विश्व साइकिल दिवस के मौके पर आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर ने भी साइकिल रैली निकाली. विश्वविद्यालयीन छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने मरीन ड्राइव से साइकिल रैली की शुरुआत की और नगर घड़ी चैक जाकर मरीन ड्राइव वापस पहुंचकर रैली समाप्त की. इस अवसर पर डीएसपी और पूर्व सीएम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विनय भास्कर मुख्य अतिथि थे.
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए अच्छी सेहत और विभिन्न रोगों के नियंत्रण के लिए नियमित साइकिलिंग पर जोर दिया. रैली के दौरान डॉ. रूपेश ठाकुर, डॉ. जय गोधेजा, डॉ. भावना प्रजापति, प्रो. अमय जानी, प्रो. अरिजीत गोस्वामी, मिनाज अहमद, मनु मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षण और कर्मचारी उपस्थित थे.
स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम जरुरी: सांसद सोनी
यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए मेक इन इंडिया चैराहे से होकर तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) पर समाप्त हुई. इस रैली में मुख्य अतिथि सांसद सुनील सोनी रहे. उन्होंने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस दौर में स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए व्यायाम एवं शारीरिक गतिविधियां जरूरी है. साइकिल ऐसा माध्यम है जो न ही शरीर को स्वस्थ रखेगा बल्कि पर्यावरण को भी स्वस्थ रखेगा. उन्होंने युवाओं को फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज लेने की शपथ दिलाई.
साइकिल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंः दुबे
साइकिल रैली को रायपुर नगर निगम के सभापति, प्रमोद दुबे ने हरी झंडी दिखाई. उन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि साइकिल को दैनिक जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं. श्रीकांत पांडेय, राज्य निदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन छग, अर्पित तिवारी, जिला युवा अधिकारी ने भी युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान नेहरू युवा केंद्र से हेमेंद्र सिंह, उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन, छग, रामसुचित मिश्रा, लेखलिपिक, राज्य कार्यालय के साथ स्वयंसेवक उपस्थित थे.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें