रायगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस पर गारे पेलमा III माइंस में 5 जून को अदाणी पर्यावरण विभाग तथा सीएसपीजीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया. इस दौरान सीएसपीजीसीएल माइन एजेंट देवेन्द्र नाथ और अदाणी के क्लस्टर हेड मुकेश सक्सेना विशेष रूप से मौजूद थे.

कोविड नियमों तथा सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर सुबह 10 बजे पिट आफिस से नर्सरी तक हरियाली रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 80 कर्मचारी व अधिकारियों ने हिस्सा लिया. नर्सरी में माइंस मैनेजर सत्यनारायण अगुला, प्रभारी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अनुरोध सिंह, मुकेश सक्सेना और अदाणी व सीएसपीजीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों ने 176 फलदार वृक्षों का पौधरोपण किया.

इस अवसर पर खदान में कार्यरत कर्मियों, मजदूर के परिवार के बच्चों के लिये पर्यावरण पर आधारित ऑनलाइन पेटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता के अलावा एक मिनट वीडियो का आयोजन किया गया. पेटिंग प्रतियोगिता में अर्पिता नशीने प्रथम, मानवी राठिया द्वितीय और आंचल दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इसे भी पढ़ें : कौन है ये लड़की! जो चाहती है विराट कोहली उसे दे दिया जाए

स्लोगन में श्वेता साहू, विवेक तथा रितेश का प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया. पर्यावरण आधारित वीडियो प्रतियोगिता में हरिशंकर राठिया प्रथम, सुशील पाणिग्रही द्वितीय और घनश्याम पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में विजयी तथा शामिल अन्य सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया.

Read more : Monsoon to Hit Chhattisgarh by 15 June This Year, Reports IMD