कोरबा। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के मकसद से वन विभाग साइकिलिंग का आयोजन किया गया. बालको इलाके में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी शामिल हुए. साइकिलिंग कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश देने का प्रयास किया.

देश में प्रदूषण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है,कि ग्लोबल वाॅर्मिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है. पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो की जागरूक करने के लिए हर साल 5 मई को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

इसी कड़ी में विभाग कोरबा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद रहे.

मंत्री जयसिंह ने बताया कि पूरे एशिया में कोरबा जिला का एक विशेष स्थान है. इस जिले में कोयले की खान, बिजली सयंत्र,एल्यूमीनियम प्लांट,बांध के अलावा खनिज संपदा प्रचूर मात्रा में है. बिजली उत्पादन के साथ ही कोयला खनन के कारण यहां प्रदूषण भी अधिक होता है, लेकिन वन विभागों के प्रयास स्वरुप यहां प्रदूषण धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.

इस मौके पर कोरबा वनमंडलाधिकारी ने सायकल की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वाहनों के कारण आज वायू प्रदूषण अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया है. विश्व में ऐसे भी कई देश हैं जहां छोटे-मोटे कार्यों के लिए सायकल को तवज्जो दी जाती है. अब समय आ गया है,कि हमें भी जितना हो सके सायकल का उपयोग करना चाहिए ताकी वायु प्रदूषण को कम किया जा सके.

मंचीय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने सायकल रैली निकाली गई. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस मौके पर विभागीय अधिकारियों के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे.