Rajasthan News: वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य और प्रदूषण नियंत्रण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में जारी नवीन वन नीति में पौधारोपण को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रेमियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों सहित आमजन की सक्रिय भागीदारी से पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
वन मंत्री सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन में चेतना लाने के उद्देश्य से जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में 33 नये एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का उद्घाटन तथा जमवारामगढ़ के थोलाई स्थित इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क का शिलान्यास किया। इस मौके पर वन विभाग द्वारा निःशुल्क दो हजार पोधो का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर वन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैट लैण्ड और ग्रास लैण्ड विकास के लिये 40 करोड रुपये एवं विश्व प्रसिद्ध सांभर झील के विकास के लिये 10 करोड रुपये आवंटित किये हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में ईको टयूरिजम को बढावा देने के लिये प्रत्येक जिले में 2-2 लव कुश वाटिका का कार्य प्रगति पर है। उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधारोपण करने का संकल्प लेने का आहवान किया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Kartik Aaryan को 10 साल बाद मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, कॉलेज में हुआ जोरदार Welcome …
- CG News : चलते ट्रक में लगी आग, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान, देखें Video
- 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने का आया CCTV फुटेज, प्रशासन ने प्रिंसिपल रूम किया सील, लीगल अथॉरिटी ने दिए जांच के आदेश
- दिल्ली में राष्ट्रीय युवा दिवस में MP को मिली सराहना: सतना की डॉ स्वप्ना वर्मा से प्रधानमंत्री मोदी ने किया संवाद
- कोदा झिंगोरा उगाएंगे उत्तराखंड को आगे बढ़ाएंगे, कृषि मंत्री जोशी का बड़ा बयान, जैविक खेती को लेकर कही ये बात