मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर 17 मई को जांच, परामर्श एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया है। इस वर्ष यह दिवस “Measure Your Blood Pressure Accurately, Control it, Live Longer” की थीम पर मनाया जा रहा है । इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय सहित 140 से अधिक स्थानों पर विशेष स्क्रीनिंग शिविर आयोजित किए गए। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में उच्च रक्तचाप के लक्षणों की पहचान, बचाव एवं उपचार हेतु परामर्श सत्रों का आयोजन किया गया है।
उच्च रक्तचाप की बीमारी युवाओं में भी
इसके साथ ही ब्लड प्रेशर , ब्लड शुगर , बीएमआई एवं हीमोग्लोबिन की जांच भी की जावेगी। हेल्थ एंड वैलनेस में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने हेतु दैनिक क्रियाकलापों, भोजन, व्यायाम, तनाव प्रबंधन के संबंध में जानकारी प्रदान करने हेतु पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। साथ ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों से पौष्टिक व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि उच्च रक्तचाप की बीमारी युवाओं में भी देखने को मिल रही है।
ब्लड प्रेशर व मधुमेह की निशुल्क जांच
इसका प्रमुख कारण अनियमित जीवनशैली, शारीरिक श्रम का अभाव, तनाव सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, शराब का उपयोग करना है। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, उच्च कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों में ह्रदय रोग होने की संभावना भी बढ़ जाती है। उच्च रक्तचाप के उपचार हेतु शासन द्वारा सभी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध हैं। यह दवाइयां जिला चिकित्सालय से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार दी जाती है। असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में ब्लड प्रेशर व मधुमेह की निशुल्क जांच की जाती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक