सोहराब आलम, मोतिहारी। विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से लंबी धार्मिक यात्रा तय करते हुए बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में प्रवेश कर चुका है। जिले में शिवलिंग के प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में श्रद्धालु पूर्वी चंपारण के सीमा पर शिवलिंग की पूजा अर्चना की। इस दौरान रात के अंधेरे में श्रद्धालुओं ने मोबाइल का टार्च जलाकर जय भोले बाबा और हर हर महादेव के नारे लगाए और भगवान शिव की आराधना शुरू कर दी।
विराट रामायण मंदिर में स्थापित होगा शिवलिंग
जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने बताया कि शिवलिंग को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा को लेकर बेहतर व्यवस्था की जा रही है। पूर्वी चंपारण के कथवलिया में विराट रामायण मंदिर का निर्माण हो रहा है, जहां पर भगवान शिव का यह विशाल शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक के तरफ से भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
विशेष तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने बताया कि शिवलिंग को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा को लेकर बेहतर व्यवस्था की जा रही है। पूर्वी चंपारण के कथवलिया में विराट रामायण मंदिर का निर्माण हो रहा है, जहां पर भगवान शिव का यह विशाल शिवलिंग स्थापित किया जाएगा। इसे लेकर प्रशासनिक के तरफ से भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
10 सालों से हो रहा था शिवलिंग का निर्माण
यह शिवलिंग 21 नवंबर को तमिलनाडु के महाबलीपुरम से रवाना हुआ था और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार पहुंच चुका है। इस शिवलिंग का निर्माण तमिलनाडु के महाबलीपुरम स्थित पट्टीकाडु गांव में पिछले 10 वर्षों से किया जा रहा था।
33 फीट लंबा यह शिवलिंग एक ब्लैक ग्रेनाइट मोनोलिथ पत्थर से निर्मित है. इसका वजन करीब 210 मीट्रिक टन है। इसमें एक हजार आठ सहस्त्रलिंगम भी उकेरे गए हैं। इसे 96 चक्का वाले विशेष ट्रक से सड़क मार्ग द्वारा बिहार लाया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘…तो चारा घोटाले में नहीं होती लालू यादव को सजा’, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


