नितिन नामदेव, रायपुर। अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व अंगदान दिवस मनाया गया. इस अवसर परक 20 से अधिक लोगों ने अंगदान करने की शपथ ली. इसके साथ एमएमआई नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने पोस्टर बनाकर अंग दान देने का सन्देश दिया.
कार्यक्रम में डॉ. सुनील धर्मानी (सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट), डॉ. वरुण शर्मा (यूरोलॉजिस्ट), डॉ. राकेश चंद (हेड कार्डियक अनीसथिसिओलॉजी) , डॉ. प्रदीप शर्मा (हेड क्रिटिकल केयर), डॉ. गौरव जोशी (गैस्ट्रो सर्जन), तपानी घोष (फैसिलिटी डायरेक्टर), डॉ. अक्षय खिलेदार (सीनियर मेडिकल सुप्रींटेंडेंट), रवि भगत (मार्केटिंग हेड), धर्मा राव (जनरल मैनेजर), श्वेता पतरस (प्रिंसिपल, एमएमआई नर्सिंग कॉलेज) मौजूद रहे.
डॉ. धर्मानी ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि साउथ इंडिया की अपेक्षा नार्थ इंडिया में अंग दान के प्रति लोगों में कम जागरूकता है. अतः हमें इस दिशा में और कार्य करने की आवश्यकता है. डॉ. राकेश ने कार्यक्रम में मौजूद अंग दान करने की शपथ लेने वालों को बधाई देते हुए कहा कि अंगदान से बहुत से लोगों को नई जिंदगी मिल सकती है.
डॉ. प्रदीप ने कहा कि राज्य में अंगदान के लिए अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (SOTTO) कार्यरत है जहा से आप अंग दान से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. तपानी घोष ने कहा की एमएमआई हॉस्पिटल लोगों में जागरूकता लाने के लिए ऐसे और भी मुहिम चलाता रहेगा, उन्हें सभी प्रतियोगियों को अंग दान का सन्देश देने के लिए पुरस्कृति भी किया.