World Polio Day 2025: दिल्ली। आज 24 अक्टूबर को पूरे विश्व में ‘पोलियो दिवस’ मनाया जाता है. यह दिन पोलियो (न्यूमो-इन्फ्लुएंजा-पोलियो वायरस) जैसी गंभीर और बच्चों में लकवा पैदा करने वाली बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके खिलाफ वैश्विक प्रयासों को सम्मानित करने के लिए समर्पित है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूनिसेफ की अगुवाई में पोलियो के खिलाफ लगातार काम किया जा रहा है. पोलियो से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान, स्वच्छता और स्वास्थ्य शिक्षा पर जोर दिया जाता है. 1988 में वैश्विक पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम (GPEI) की शुरुआत के बाद से पोलियो के मामले में विश्व स्तर पर 99% से अधिक कमी दर्ज की जा चुकी है.
भारत में भी पोलियो उन्मूलन की दिशा में कई बड़े कदम उठाए गए हैं. देश 2014 में पोलियो मुक्त घोषित हुआ. फिर भी स्वास्थ्य विभाग और बच्चों के अभिभावकों को सतर्क रहने और नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करने की जरूरत है.
विशेषज्ञों की सलाह:
- बच्चों को पोलियो की खुराक समय पर दें.
- स्वच्छ पेयजल और हाथ धोने जैसी आदतों को अपनाएं.
- पोलियो से बचाव के लिए टीकाकरण शिविरों में भाग लें और जागरूक रहें.
पोलियो जैसी बीमारी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास और जागरूकता बेहद महत्वपूर्ण हैं. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न NGO बच्चों और अभिभावकों के बीच पोलियो के खतरों और बचाव के तरीकों के प्रति जागरूकता फैलाने के अभियान चला रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

