World Rarest Insect Stag beetle: अगर मैं आपसे ये कहूं कि- दुनिया में एक ऐसा कीड़ा है, जिसकी कीमत लाखों रुपये में है तो आपका जवाब होगा- भाई! कुछ भी फेक मत, लेकिन यह सच है। जी हां.. स्टैग बीटल दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा है। इस एक कीड़े की कीमत 5, 10, 20 लाख नहीं बल्कि 70 से 75 लाख रुपये हैं। आप इस एक कीड़े को बेचकर Mercedes Benz C-Class Car ले सकेत हैं। वहीं एक कीड़े की कीमत 4 स्कॉर्पियो के बराबर है।

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, एक संदिग्ध हमलावर ढेर, देखें VIDEO और Photo

दरअसल स्टैग बीटल की खासियत ही इनको इतना महंगा बनाती है। यह काफी दुर्लभ कीड़ा हैं। लोग इन कीड़ों को लकी चार्म मानते हैं। वहीं स्टैग बीटल का उपयोग दवाइयों में भी होता है।

अयोध्या के बाद बद्रीनाथ और हरिद्वार में भी BJP क्लीन बोल्ड, लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में भी मुरझाया कमल…. इन सीटों पर मिली करारी हार- Assembly By-Election Result

लोगों का मानना है कि स्टैग बीटल घर में रखकर रातों-रात अमीर बना जा सकता है। ऐसे में कुछ लोग इन कीड़ों के लिए ऊंचे दाम देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इन कीटों को लेकर साइंटिफिक डेटा जर्नल ने एक रिसर्च प्रकाशित किया है, जिसमें बताया गया है कि स्टैग बीटल वन पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण सैप्रॉक्सिलिक समूह के प्रतिनिधि हैं।

डोनाल्‍ड ट्रंप पर हुए हमले पर PM Modi ने जताया दुख, कहा- ‘दोस्त पर हमले से…’,- Attack on Donald Trumph

स्टैग बीटल की ये है खासियत

बीटल पृथ्वी पर मौजूद सबसे छोटे, अजीब और दुर्लभ प्रजातियों में से एक है। इसका औसत आकार 2 से 3 इंच के बीच होता है। स्टैग बीटल लुकानिडे परिवार का सदस्य है, जिसमें कीड़ों की 1200 प्रजातियां हैं। स्टैग बीटल की मुख्य पहचान इसके ब्लैक शाइनी सिर से निकलने वाले सींगों से की जा सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टैग बीटल से कई प्रकार की दवाइयां भी बनती हैं। स्टैग बीटल्स में मैंडीबल्स होते हैं, लेकिन वे उन्हें काटने के लिए उपयोग नहीं करते हैं। मेल स्टैग बीटल इनका इस्तेमाल अन्य मेल प्रतिद्वंद्वियों को डराने और उनसे कुश्ती करने में इस्तेमाल करते हैं।

Donald Trumph की जुबानी, अपने ऊपर हुए हमले की कहानीः कहा- मैंने फायरिंग की आवाज सुनी और….?

एक स्टैग बीटल का वजन 2 से 6 ग्राम

लंदन में स्थित नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के मुताबिक, एक स्टैग बीटल का वजन 2 से 6 ग्राम के बीच होता है। इन कीटों का औसत जीवनकाल 3 से 7 साल का होता है। नर स्टैग बीटल 35-75 मिमी लंबे होते हैं, जबकि मादा 30-50 मिमी लंबी होती हैं। ये अपने बढ़े हुए जबड़े लिए जाने जाते हैं, साथ ही नर स्टैग बीटल बहुरूपता के लिए भी जाने जाते हैं।

2 सेंटीमीटर की चूक… वर्ना इस वक्त जिंदा नहीं होते डोनाल्ड ट्रंप, जानिए हमले के बाद क्या बोले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति- Donald Trump

इन स्थानों पर रहते हैं स्टैग बीटल
रिसर्च के मुताबिक, स्टैग बीटल गर्म ऊष्णकटिबंधीय वातवरण में जन्म लेते हैं, ठंडे इलाकों में जीवन बिताना इनके लिए कठिन है। स्टैग बीटल ज्यादातर वुडलैंड्स में रहते हैं, लेकिन ये बागीचों और शहरी क्षेत्र के पार्कों में भी पाए जाते हैं, जहां पर सूखी लकड़ी बड़ी तादाद में होती है। स्टैग बीटल के लार्वा सूखी लकड़ी को ही अपना भोजन बनाते हैं। अपने तेज जबड़ों की मदद से ये सूखी लकड़ियों के रेशे निकालते हैं, क्योंकि विशेषतौर पर पर ये सूखी लकड़ी ही खाते हैं। ऐसे में स्टैग बीटल हरे पेड़ों या झाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

8 साल की बच्ची से गैंगरेपः छठी क्लास के तीन छात्रों ने वारदात को दिया अंजाम, सबूत मिटाने को शव नहर में फेंका, Nandyala 8 Year Old Girl Gangraped

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H