शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में एक बार में सबसे ज्यादा खिचड़ी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। यहां 3700 किलो खिचड़ी बनाई गई। इस खिचड़ी को बनाने में 2 टन वजनी लोहे की हांडी का इस्तेमाल किया गया। जिसमें खिचड़ी को पकाने में करीब 6 घंटे का समय लगा।

भोपाल में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की निगरानी में खिचड़ी की तुलाई की गई। खिचड़ी तुलाई के साथ श्रद्धालुओं में खिचड़ी का वितरण भी किया गया। इससे पहले हिमाचल में एक बार में 1945 किलो खिचड़ी बनाई गई थी। लेकिन भोपाल वालों ने उस रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

और कितना गिरेगा इंसान?: इंश्योरेंस के पैसों के लालच में भाई की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने ही कराया था बीमा, इस तरह खुला मर्डर का राज

खिचड़ी बनाने में 3 क्विंटल 80 किलो सब्जी का उपयोग हुआ, जबकि 350 किलो चावल और 60 किलो दाल शामिल की गई। जानकारी के अनुसार, 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। खिचड़ी बनने, उसे तौलने और फिर श्रद्धालुओं में बांटने तक की वीडियोग्राफी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिसरों ने की। यह कार्यक्रम आधारशिला स्थित साईं मंदिर में हुआ।

वंदे भारत ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त: जानवर के टकराने से इंजन क्षतिग्रस्त, 15 मिनट तक खड़ी रही एक्सप्रेस

बता दें कि रमेश महाजन आधारशिला स्थित साईं मंदिर के प्रबंधक हैं> इस मंदिर की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी, जिसमें हर साल खिचड़ी भंडारा का कार्यक्रम होता है। मंदिर में हर गुरुवार को खिचड़ी का वितरण किया जाता है। इस बार 3700 किलो खिचड़ी बनाकर रिकॉर्ड बनाया गया।

MP BREAKING: बीजेपी उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार ने दिया इस्तीफा, ये है वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus