देशभर में हर साल 05 अक्टूबर, 2024 को विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) सेलिब्रेट किया जाता है. टीचर्स की समस्याओं और उनके समाधानों पर चर्चा करने के उद्देश्य से इस दिन की शुरुआत साल 1994 में की गई थी. इसके बाद से हर वर्ष इंटरनेशनल टीचर्स डे इस दिन विश्व के विभिन्न देशों में मनाया जाता है.
बता दें कि शिक्षकों के प्रति इस दिन को समर्पित करने के लिए साल 1966 से कवायद चल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि इस वर्ष में UNESCO और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की एक बैठक हुई थी, जिसमें शिक्षकों की समस्यासओं और उनको होने वाली परेशानियों को इस मीटिंग में रखा गया था. इसके साथ ही यह डिमांड भी की गई थी कि इन समस्याओं को लेकर एक तय गाइडलाइन बनाई जाए, जिससे उनकी प्रॉब्लम का हल निकाला जा सके. हालांकि, उस वक्त ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद यह मुद्दा धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा और फिर अंत में 1994 में फाइनली इस दिन को मान्यता मिली और यह डे विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) के रूप में तय किया गया. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
100 से अधिक देशों में मनाया जाता है विश्व शिक्षक दिवस
100 से अधिक देशों में विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) मनाया जाता है और इसे शिक्षकों का सम्मान करने, अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर जोर देने के अवसर के रूप में देखा जाता है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
विश्व शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है?
छात्रों, अभिभावकों और समुदायों के लिए शिक्षकों की कड़ी मेहनत, समर्पण और व्यक्तिगत जीवन और समग्र समाज पर उनके सकारात्मक प्रभाव के लिए आभार व्यक्त करने के रुप में विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers Day) मनाया जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक