नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों में से जो भी टीम जिस टीम के सिर सेहरा सजेगा, वह ICC के सभी मेंस टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पूरी दुनिया में क्रिकेट को नियंत्रित करने वाली एकमात्र संस्था है, जिसके तमाम देशों के क्रिकेट बोर्ड सदस्य हैं. आईसीसी ही वह संस्था है, जो क्रिकेट के पूरे साल का कैलेंडर तैयार करती है. मैच खेलने वाली टीमों के रैवेन्यू राइट्स तय करती है. इसके अलावा पूरी दुनिया में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम करती है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया और भारत ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने आईसीसी की सभी प्रतिस्पर्धाओं को जीतने में कामयाबी हासिल की है, चाहे वह अंडर-19 हो, टी-20 हो, वनडे वर्ल्ड कप हो या फिर चैंपियंस ट्रॉफी. दोनों ही देशों के पास सर्वाधिक ICC की 11-11 ट्रॉफियां भी हैं. ऐसे में आईसीसी द्वारा दूसरी बार आयोजित किया जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप – दोनों देशों के लिए एक तरह से क्रिकेट की दुनिया में बादशाहत कायम करने का बढ़िया मौका है.

आइए जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट का इतिहास और किस टीम ने सबसे ज्यादा बार कामयाबी हासिल की है.

टी-20 वर्ल्ड कप

आईसीसी की ओर से क्रिकेट की ओर ज्यादा लोगों को खींचने के लिए 20-20 ओवर वाले छोटे फार्मेट वाले टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी. दक्षिण अफ्रीका में वर्ष 2007 में आयोजित पहली प्रतियोगिता में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त देकर जीत का सेहरा पहना था. हर 2 साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में 12 से 20 टीमें हिस्सा लेती हैं. पिछला खिताब 2022 में इंग्लैंड ने जीता था, वहीं 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में टूर्नामेंट का 9वां एडिशन खेला जाएगा.

वन डे वर्ल्ड कप

एक दिवसीय विश्व कप की शुरुआत 1975 में इंग्लैंड में हुई थी, जिसमें वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल हराकर पहला खिताब जीता. हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट के पहले तीन संस्करणों में 60-60 ओवर के मैच हुआ करते थे, जिन्हें बाद में 50- 50 ओवर का कर दिया गया. टूर्नामेंट में हर बार 10 से 16 टीमें हिस्सा लेती हैं. 2019 मे आयोजित स्पर्धा में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी. वहीं 2023 में भारत में टूर्नामेंट का 13वां खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी

ICC रैंकिंग की टॉप-8 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1998 में बांग्लादेश से हुई थी. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को फाइनल में पराजित कर पहला खिताब जीता था. 2006 तक हर 2 साल में होने के बाद 2009 से टूर्नामेंट हर 4 साल में होने लगा. पिछला टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी. अब 2025 में पाकिस्तान में टूर्नामेंट का 9वां एडिशन खेला जाएगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिहाज से आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी. 2021 में साउथैम्पटन में पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी थी. अब चैंपियनशिप के दूसरे चरण में मुताबला ऑस्ट्रेलिया और भरत के बीच खेला जाएगा.