World Test Championship Points Table: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है । कानपुर में में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया। इससे पहले टीम इंडिया ने चेन्नई में मेहमानों को 280 रनों से हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ इस एक तरफ़ा जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका (WTC Points Table) में टॉप पर मौजूद भारतीय टीम ने अपनी स्थिति पहले से और भी ज्यादा मजबूत कर ली है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश पांचवें से सातवें पायदान पर खिसक गया है।

बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 62.5 अंक प्रतिशत (PCT) के साथ दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूद है। वहीं टॉप पर मौजूद भारतीय टीम के अब 74.24 अंक प्रतिशत (PCT) अंक हो गए है। यानि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पीसीटी का फासला और भी बढ़ गया है।

भारतीय टीम के इससे पहले 71.67 अंक प्रतिशत (PCT) थे। बांग्लादेशी टीम की बात करे तो इस मैच से पहले बांग्लादेश का पीसीटी 39.29 का था और टीम नंबर 5 पर काबिज थी, लेकिन अब इस हार के बाद बांग्लादेश का पीसीटी घटकर 34.37 ही रह गया है। बांग्लादेश को पीसीटी का तो नुकसान हुआ ही है, साथ ही टीम अब काफी नीचे आ गई है। इससे साफ है कि अब बांग्लादेश का फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका

PosTeamPlayedWonLostDrawDedPointsPCT
1India1182129874.24
2Australia12831109062.50
3Sri Lanka954006055.56
4England16871198142.19
5South Africa623102838.89
6New Zealand835003637.50
7Bangladesh835033334.38
8Pakistan725081619.05
9West Indies916202018.52

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H