हर साल आज के दिन यानी 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) मनाया जाता है. यह दिन रंगमंच और नाट्य कला के महत्व को उजागर करने और विश्वभर में थिएटर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस दिन थिएटर से जुड़े कलाकार, निर्देशक, नाटककार और दर्शक एक साथ मिलकर नाट्य कला के योगदान की सराहना करते हैं. पहला विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) 27 मार्च 1962 को मनाया गया था.

विश्व रंगमंच दिवस का इतिहास
बता दें कि विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) की शुरुआत साल 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट (ITI) द्वारा की गई थी. इसकी स्थापना पेरिस में हुई थी और इसका उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के माध्यम से थिएटर को एक वैश्विक मंच प्रदान करना था. पहला विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) 27 मार्च 1962 को मनाया गया था. इसी दिन “थिएटर ऑफ नेशंस” नामक एक अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच समारोह की शुरुआत हुई थी. इस अवसर पर हर साल एक विश्व प्रसिद्ध थिएटर कलाकार या लेखक द्वारा विशेष संदेश (World Theatre Day Message) दिया जाता है, जिसे विभिन्न भाषाओं में अनुवाद कर पूरी दुनिया में शेयर किया जाता है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) के अवसर पर दुनियाभर में थिएटर से जुड़े कार्यक्रम, कार्यशालाएं और नाट्य प्रदर्शन आयोजित किए जाते हैं. स्कूलों, कॉलेजों और थिएटर संस्थानों में विशेष नाटकों का मंचन किया जाता है. कई स्थानों पर रंगमंच कलाकारों को सम्मानित भी किया जाता है. विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) का मुख्य उद्देश्य नाटक और थिएटर की ताकत को पहचानना और इसे एक सशक्त कला रूप के रूप में बढ़ावा देना है. रंगमंच केवल एक मंच नहीं, बल्कि एक संस्कृति, एक परंपरा और समाज को जागरूक करने का सशक्त माध्यम भी है.
छत्तीसगढ़ में मिले दुनिया की सबसे पुरानी नाट्यशाला के प्रमाण
ऐसा माना जाता है कि दुनिया की सबसे पुरानी नाट्यशाला छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रामगढ़ के पहाड़ी पर स्थित है. पहाड़ी पर स्थित सीताबोंगरा गुफा और जोगमारा गुफा में प्राचीन नाट्यशाला के प्रमाण मिले हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री राम ने अपनी सेना के मनोरंजन के लिए इस प्राचीन नाट्यशाला को बनवाया था. कहा ये भी जाता है कि महाकवि कालिदास ने मेघदूतम की रचना यहीं की थी.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
ये हैं दुनिया के प्रमुख थिएटर
- पलाउ म्यूजिका कैटालाना, बार्सिलोना, स्पेन
- ग्रान थिएटर डेल लिसेउ, बार्सिलोना, स्पेन
- थिएटर डु जिम्नास, फ्रांस
- सैल्ले मोलियर, लियोन, फ्रांस
- हैल्ले टोनी गार्नियर, लियोन, फ्रांस
- कैसिनो थिएटर, इन एक्स लेस बेन, फ्रांस
- थिएटर डेज सिलेस्टिन, लियोन, फ्रांस
- ग्रैंड थिएटर इन जेनेवा, स्विट्जरलैंड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक