World Tourism Day 2024: हर साल 27 सितंबर के दिन विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. पर्यटन (Tourism) पर्यटन ही कई देशों की अर्थव्यवस्था को संभाले हुए है. आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा के तहत कार गार्बेज इको फ्रेंडली बैग वितरण अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत यह एक अच्छी मुहिम है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी. उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि लोग कार में बैठने के बाद खानपान की वस्तुओं के रैपर, प्लाटिक वेस्ट इत्यादि को सड़क पर यूं ही फेंक देते हैं. कार में गार्बेज बैग रखकर कूड़ा एकत्रित करने से लोगों में इसे कूड़ा दान में ही डालने की अच्छी आदत विकसित होगी.

इसे भी पढ़ें: World Tourism Day: CM धामी ने विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं, उत्तराखंड को लेकर कह दी बड़ी बात

World Tourism Day का उद्देश्य

World Tourism Day 2024: इस दिन को मनाने की शुरूआत साल 1997 से हुई थी. 1970 में ही वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना हुई थी. UNWTO संगठन ने 27 सितंबर 1980 में विश्व पर्यटन दिवस मनाने का फैसला लिया. पर्यटन को बढ़ावा देना वर्ल्ड टूरिज्म डे का उद्देश्य है. इस साल वर्ल्ड टूरिज्म डे की थीम ‘Tourism and Peace’ यानी टूरिज्म और शांति रखी गई है.

इसे भी पढ़ें: World Tourism Day: CM धामी ने विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं, उत्तराखंड को लेकर कह दी बड़ी बात