रायपुर। आज विश्व हाथी दिवस है. इस मौके पर सोशल मीडिया में हाथी से जुड़े कई सारे पोस्ट और वीडियो लोग साझा कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने साझा किया है. इस वीडियो में एक नन्हा हाथी मद-मस्त मलंग होकर खेलता हुआ नज़र आ रहा है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक प्रियंका शुक्ला वीडियो का साझा करते हुए सिर्फ एक शब्द लिखा है- बचपन. इस वीडियो में हाथी अपनी माँ के साथ और केलों के बीच उछल-कूद करता हुआ नज़र आ रहा है.

वास्तव में यह वीडियो बहुत ही प्यारा है. इस वीडियो के जरिए जहाँ उन्मुक्त बचपन को याद किया जा सकता है. वहीं इससे यह भी समझा जाना चाहिए कि इस धरा में वन्यजीवों को भी मनुष्यों की तरह ही उन्मुक्त होकर पूरी आज़ादी के साथ जीने का अधिकार है. लेकिन दुर्भाग्य है कि जंगल तबाह होते जा रहे हैं और वन्यजीव संकट में हैं.

फिलहाल यह बहुत ही प्यारा वीडियो देखिए…