लंदन। दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था ब्रिटेन इन दिनों खाद्यान्न सामग्रियों की किल्लत से गुजर रहा है. आलम यह है कि टमाटर जैसे रोजाना इस्तेमाल में की जाने वाली सामग्री तक के लाले पड़ रहे हैं. स्थिति को देखते हुए फलों और सब्जियों की खरीद पर लगाम लगाते हुए खरीदी की सीमा तय कर दी है.

यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से ब्रिटेन में सब्जियों और फलों की सप्लाई काफी प्रभावित हुई है. वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन में टमाटर, मिर्च या शिमला मिर्च, खीरा, ब्रोकली, फूलगोभी और रसभरी का प्रोडक्शन सीमित रह गया है, जिसकी वजह से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि यह स्थिति महीने भर भी चल सकती है. ऐसे में कुछ प्रमुख सुपरमार्केट फलों और सब्जियों की खरीद की सीमा तय कर दी है.

बरकरार रहेगी दो-चार हफ्तों तक किल्लत

ब्रिटेन की संसद में विपक्षी लेबर पार्टी ने जनता की थाली से जरूरी चीजों को गैरमौजूदगी को लेकर मुद्दे को उठाया है. इस पर पर्यावरण मंत्री थेरेसे कॉफी ने बताया कि हमारा अनुमान है कि यह स्थिति अगले दो से चार सप्ताह तक जारी रह सकती है. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि वे कोशिश करें और सुनिश्चित करें कि उन्हें कोई वैकल्पिक स्रोत मिल जाए. मंत्री ने कहा कि इस संकट से उबरने और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए उनका विभाग रीटेल डिस्ट्रीब्यूटर से बातचीत कर रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक