नई दिल्ली. वैसे तो हम सभी ने प्रॉपर्टी नीलामी और बेस कीमती चीजों की नीलामी के बारे में सुना है. लेकिन पेरिस में हुई एक नीलामी ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. यहां पर हुई एक नीलामी के दौरान दुनिया के सबसे पहले एसएमएस को नीलाम किया गया. जिसकी कीमत 1 लाख 21 हजार डॉलर में हुई है. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ आंकी गई है.

शिमला-मनाली जाने की सोच रहे तो जरा रुकिए, छत्तीसगढ़ की ये जगह भी सुंदरता के मामले में शिमला से कम नहीं

दरअसल आज से तकरीबन 30 साल पहले कम्युनिकेशन की दुनिया को पूरी तरह से बदलते हुए वोडाफोन के इंजीनियर नील पैपवर्थ ने अपने सहयोगी रिचर्ड जार्विस को एसएमएस भेजा था. यह एसएमएस पहली बार 3 दिसंबर 1992 को भेजा गया था. नील पैपवर्थ ने इस एसएमएस को अपने कंप्यूटर से यूनाइटेड किंगडम में अपने सहयोगी को भेजा. जिसे उन्होंने अपने हैंडसेट Orbitel 901 पर प्राप्त किया था. नीलामी का आयोजन Aguttes ऑक्शन हाउस की ओर से किया गया.

अजब MP में गजब फैसलाः ग्राम भटौली में पंचायत चुनाव से पहले ही सरपंच तय, सरपंच बनने के लिए लगी 44 लाख की बोली

वोडाफोन ने दुनिया के इस पहले एसएमएस की नीलामी की है. वोडाफोन ने इसे नॉन-फंजिबल टोकन में बदलकर नीलाम किया है. एनएफटी एक प्रकार की डिजिटल संपत्ति है जो बीते कुछ सालों में लोगों के बीच तेजी से अपनी पकड़ बना रही है. वर्तमान में एनएफटी कलाकृतियां लाखों डॉलर में बिक रही हैं.

जानकारी के अनुसार वोडाफोन के इंजीनियर नील पैपवर्थ ने सबसे पहले एसएमएस को वोडाफोन के ही नेटवर्क पर भेजा था. जिसे बाद में सबसे पहले नोकिया ने अपनाते हुए इस सर्विस को अपने फोन में ऑफर किया था. जिसके बाद कम्युनिकेशन की दिशा को एक नया आयाम मिला था. वोडाफोन निलामी से मिलने वाली राशि को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था को दान करने वाली है.
इसे भी पढ़ें ः BREAKING: पहली बार चिटफंड पीड़ितों को वापस मिलेगा पैसा, सीएम भूपेश कल लौटाएंगे 7 करोड़ 42 लाख रुपए