जयपुर। भारत में एक से बढ़कर एक दर्शनीय स्थल हैं, जिसे देखने देश दुनिया के पर्यटक हर साल आते हैं. इसी लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ने जा रहा है. राजस्थान के कोटा में दुनिया का सबसे बड़ा घंटा तैयार किया जा रहा है.

कोटा जिले में चंबल रिवर फ्रंट लगने वाला यह घंटा 8.5 × 9.25 मीटर का होगा और इसका वजन 82 हजार किलो होगा. यह घंटा गोल्डन कलर का होगा. इसके रंग और चमक के बारे में कहा जा रहा है कि यह 15 साल तक ऐसा ही बना रहेगा. वहीं दोबारा पॉलिश से इसकी चमक वापस आ जाएगी. इसकी उम्र 5 हजार साल आंकी जा रही है.

लगेगी साढ़ छह मीटर की रिंग चैन

घंटे की खास बात ये है कि इसको बजाने के लिए दुनिया की सबसे लंबी साढ़े छह मीटर की ज्वाइंट लैस रिंग चैन भी तैयार की जाएगी, जिसका वजन चार सौ किलो होगा. इस घंटे की गूंज आठ किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी. विश्व के सबसे बड़े इस घंटे की ज्वेलरी दिखने लायक होगी.

मजबूती के लगाई जाएगी ज्वेलरी

ज्वेलरी इस घंटे की मजबूती के लगाई जाएगी, क्योंकि बिना मजबूती के इसका टूटने का डर है. ज्वेलरी नहीं होने की वजह से मास्को की घंटी टूटी थी, इसीलिए यह ध्यान में रखते हुए कि किस जगह घंटे से इसका पेंडुलम टकराएगा, उस हिस्से को खास स्ट्रेंथ दी गई है और उसको ज्वेलरी का लुक दिया गया है. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक