World’s Largest Open Theatre: बरगढ़ में सोमवार 15 जनवरी से कंस का राज शुरू हो गया है! ओडिशा के बरगढ़ जिले में विश्वप्रसिद्ध धनुयात्रा का आज पहला दिन है. राजा कंस हाथी पर सवार को नित्य नगर भ्रमण पर निकलते हैं. पूरे 11 दिनों तक बरगढ़ शहर को मथुरा और अंबापाली को गोपपुर नामित किया गया है. इसे विश्व का सबसे बड़ा ओपेन थियेटर के रूप में कहा जाता है. लगभग 6 किलोमीटर में फैला शहर रंगमंच में परिवर्तित हो जाता है. द्वापर युग का विलेन कंस यहां 11 दिनों के लिए हीरो हो जाता है. देश की शासन व्यवस्था से इतर इस छोटे से शहर में इस अवधि में कंस की ही सरकार चलती है। उसके हुक्म की तामील होती है.

बता दें कि, ओपन थिएटर ‘धनु यात्रा’ में राक्षस राजा कंश का राज दरबार और उसका रंग महल पूरा हो चुका है और शहर को कंस के राज्य के रूप में प्रदर्शित करने के लिए कई मेहराबदार द्वार बनाए गए हैं. बरगढ़ शहर के हाटपड़ा में बना राज दरबार 95 फीट ऊंचा और 45 फीट लंबा है. थिएटर का प्रदर्शन शहर भर में लगभग सात किलोमीटर के क्षेत्र में बनाए गए 14 अलग-अलग मंचों पर किया जाएगा. वर्ष 1948 से यहां पर धनु यात्रा आयोजित होती चली आ रही है. यह यात्रा विश्वस्तर पर पहचान बना चुकी है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus