जयपुर. दुनिया का तीसरा एवं भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम जयपुर में बनने जा रहा है. राजस्थान क्रिकेट एकेडमी (RCA) और निजी कंपनी हिन्‍दुस्‍तान जिंक के बीच इसको लेकर एमओयू हुआ है. बता दें अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार है. वहीं, आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता एक लाख दर्शक है. ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. वहीं, अब जयपुर में देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जा रहा है.

राजस्थान क्रिकेट के अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में राज्य सरकार आरसीए को दिल्ली रोड जयपुर में 100 एकड़ भूमि आवंटित की है. इस पर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जयपुर में बनाए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 75,000 दर्शकों की होगी. इस भव्य स्टेडियम के तैयार होने के बाद यह दुनिया का तीसरा और भारत का दूसरा सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा, जिसमें दर्शक क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकेंगे.

दो चरणों में होगा निर्माण-जयपुर में बन रहे इस भव्य क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य 2 चरण में किया जाएगा. प्रथम चरण का कार्य निर्माणाधीन है, जिसमें 40,000 दर्शक क्षमता के वर्ल्ड क्लास स्टेडियम का निर्माण होगा. इसे बनाने में कुल लागत 400 करोड़ रूपये होगी, जिसमें से 300 करोड़ रुपये निजी कंपनी (हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड) और शेष राषि 100 करोड़ रुपये आरसीए द्वारा दिया जाएगा.