Bengaluru to get new cricket stadium: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु के पास 80,000 दर्शकों की क्षमता वाला नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। स्टेडियम के निर्माण के लिए कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड के सूर्या सिटी, बोम्मासंद्रा स्थित 100 एकड़ जमीन पर 1,650 करोड़ रुपये की लागत से प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। दर्शक क्षमता के लिहाज से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा।

बता दें कि यह नया स्टेडियम मौजूदा एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से करीब 22 किलोमीटर दूर होगा। इसकी निर्माण योजना में सिर्फ क्रिकेट मैदान ही नहीं, बल्कि आठ इनडोर और आठ आउटडोर खेल सुविधाएं, अत्याधुनिक जिम, ट्रेनिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, गेस्ट हाउस, हॉस्टल, होटल और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए एक कन्वेंशन हॉल भी शामिल है। यह परिसर बीसीसीआई के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की तर्ज पर विकसित किया जा सकता है।

बता दें कि क्षमता के लिहाज से यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाद देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान होगा।

दुनिया के 5 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम

रैंकस्टेडियमस्थानक्षमता
1नरेंद्र मोदी स्टेडियमअहमदाबाद, भारत1,32,000
2मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंडमेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया1,00,024
3ईडन गार्डन्सकोलकाता, भारत68,000
4शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियमनया रायपुर, भारत65,000
5पर्थ स्टेडियमपर्थ, ऑस्ट्रेलिया61,266

भारत में मौजुद 5 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम

रैंकस्टेडियमस्थानक्षमता
1नरेंद्र मोदी स्टेडियमअहमदाबाद1,32,000
2ईडन गार्डन्सकोलकाता68,000
3शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियमनया रायपुर65,000
4इकाना क्रिकेट स्टेडियमलखनऊ50,000
5ग्रीनफील्ड स्टेडियमतिरुवनंतपुरम50,000

RCB भगदड़ हादसे के बाद लिया गया फैसला

गौैरतलब है कि यह निर्णय 4 जून 2025 को RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की पृष्ठभूमि में लिया गया है। उस दिन हुए कार्यक्रम में क्षमता से अधिक भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई और 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए।

हादसे की जांच कर रहे जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग ने रिपोर्ट में कहा कि 17 एकड़ में बना 32,000 क्षमता वाला चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े आयोजनों के लिए उपयुक्त नहीं है। आयोग ने सलाह दी कि भविष्य में ऐसे मैच बड़े और सुरक्षित स्थलों पर कराए जाएं, जहां पर्याप्त पार्किंग और सुविधाएं हों।

मैसूर में शिफ्ट हुई महाराजा ट्रॉफी

सुरक्षा कारणों से 11 अगस्त से शुरू हो रही घरेलू टी-20 लीग महाराजा ट्रॉफी को बेंगलुरु से मैसूर स्थानांतरित कर दिया गया है, क्योंकि पुलिस ने KSCA को आयोजन की मंजूरी नहीं दी। इसके चलते आने वाले विमेंस वर्ल्ड कप मैच और 2026 IPL मैचों की मेजबानी पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H