शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कस्टमर के होश तब उड़ गए जब उसके खाने से एक कीड़ा निकल गया। शख्स ने शहर के फेमस होटल से स्पेशल छोले भटूरे ऑर्डर किया था। लेकिन सब्जी में कीड़ा देखकर उसका पारा चढ़ गया। जिसके बाद उसने फोन कर इसकी शिकायत की लेकिन किसी तरह का संतोष जनक जवाब नहीं मिला। अब पीड़ित शिकायत करने की तैयारी में हैं।

मेहंदी लगाई फिर मेहंदी से ही लिखा सुसाइड नोटः लगा ली फांसी, ससुरालियों के टोने टोटके के आरोप से थी परेशान

पूरा मामला भोपाल से सामने आया है और जिस होटल के खिलाफ शिकायत सामने आई है उसका नाम है नागपाल के छोले भटूरे। शख्स ने आज रविवार को स्पेशल छोले भटूरे पनीर वाले, स्पेशल पनीर वाले छोले और लस्सी मंगाई थी। लेकिन जब उन्होंने खाने का पैकेट खोला तो छोले के अंदर एक कीड़ा निकला। यह देखते ही कस्टमर का गुस्सा सातवे आसमान में पहुंच गया। उन्होंने फौरन होटल में फोन लगा कर इसकी शिकायत की। लेकिन उनकी तरफ से किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद अब होटल संचालक के खिलाफ शिकायत की तैयारी की जा रही है। बता दें कि नागपाल छोले भटूरे होटल शाहपुर थाना इलाके में स्थित है।

KBC में CM शिवराज को लेकर पूछा गया सवाल निकला फर्जी, जनसंपर्क ने किया खंडन, वीडियो में छेड़छाड़ कर किया था वायरल

गौरतलब है कि आज के भागदौड़ भरे जमाने की वजग से बाहर के खाने की डिमांड काफी बढ़ गई है। लोग घरों में कम और बाहर खाना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। लेकिन इस तरह के मामले सामने आने के बाद उन्हें सजग रहने की काफी जरुरत है। आए दिन खराब खाने की वजह से यह देखा गया है कि फूड पॉयजनिंग और पेट खराब की शिकायत की वजह से लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ जाता है। खैर अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इस शिकायत पर खाद्य विभाग किस तरह की कार्रवाई करेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus