कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में PCC मुख्य प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया ने प्रतिष्ठित मिनी मार्ट से मैदा और सूजी खरीदे जिनमें कीड़े मिले हैं। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी किया है। कलेक्टर से शिकायत करने के बाद खाद्य विभाग ने मिनी मार्ट पर छापामार कर सेंपलिंग की कार्रवाई की। वहीं संचालक ने जांच में हर तरह के सहयोग की बात कही है।

बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल में खाद्य सामग्री में मिलावट और गंदगी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता ग्वालियर निवासी अजीत सिंह भदोरिया ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शहर के सिटी सेंटर इलाके में संचालित आनंद मिनी मार्ट से बीते 7 दिसंबर को सूजी और मैदा खरीदा था। दो दिन पहले जब मैदा का पैकेट उपयोग के लिए खोला गया तो उसमें कीड़े निकले। लेकिन आज जब सूजी का पैकेट भी खोला गया तो उसमें भी कीड़े निकले। ऐसे में पैक्ड फूड के अंदर इस तरह कीड़ों की मौजूदगी बता रही है कि पैकिंग पर जो लेबलिंग की गई थी वह पुराने थे। जो सीधे-सीधे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। 

ऐसे में उन्होंने इस गंभीर लापरवाही की शिकायत ग्वालियर कलेक्टर से की है। उनका आरोप है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने ‘शुद्ध के खिलाफ युद्ध’ छेड़ा था और ग्वालियर में फूड टेस्टिंग लैब का भूमि पूजन भी किया था। आज वह लैब बनकर तैयार है लेकिन उसकी शुरुआत की कोई सुध नहीं ले रहा है। ऐसे में उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि फूड टेस्टिंग लैब को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। साथ ही इस तरह के खाद्य पदार्थों में फर्जीवाड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर मैसेज दिया जाए। 

शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आनंद मिनी मार्ट से खाद्य पदार्थों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं। उनका कहना है की जांच में यदि सैंपल फेल होते हैं तो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H