रायपुर। रायपुर स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज एक बार फिर लापरवाही के आरोपों में घिर गया है। ताजा मामला कॉलेज कैंटीन में परोसे जा रहे खाने को लेकर है, जहां छात्रों को परोसे गए भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत सामने आई है।

बता दें कि इस मामले में सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। छात्रों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार खाने में कीड़ा और इल्ली पाए जाने की घटनाएं हो चुकी हैं, और हर बार प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन हर शिकायत पर सिर्फ आश्वासन मिला, सुधार कभी नहीं हुआ।

एक छात्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हमने पहले भी कई बार शिकायत की, लेकिन प्रबंधन हर बार कहता है कि कार्रवाई होगी। हकीकत यह है कि आज तक कुछ भी नहीं बदला। खाने में कीड़े निकलना अब आम बात हो गई है।”
छात्रों ने बताया कि प्रबंधन हर बार सफाई देने या वादा करने तक सीमित रह गया, लेकिन कैंटीन की व्यवस्था में कोई ठोस बदलाव नहीं किया गया। इस लगातार अनदेखी से छात्रों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि मेडिकल जैसे संवेदनशील संस्थान में अगर छात्रों के स्वास्थ्य के साथ इस तरह खिलवाड़ किया जाएगा, तो यह गंभीर चिंता का विषय है।
फिलहाल कॉलेज प्रबंधन की ओर से इस नई शिकायत पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। छात्र मांग कर रहे हैं कि कैंटीन का निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही वे चेतावनी दे रहे हैं कि अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H