झांसी. थाना पूंछ में किसान ने बेटी की शादी की चिंता में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक किसान का कहना था कि इस बार फसल अच्छी होगी तो बिटिया को राजकुमारी की तरह विदा करूंगा, लेकिन बारिश की वजह से तिल और मूंगफली की फसल नष्ट हो गई, जिसके बाद बेटी की डोली का सपना मन में सजाए पिता ने आत्महत्या कर ली.

जानकारी के मुताबिक, थाना पूंछ के रहने वाले 41 वर्षीय दयाशंकर खेती-किसानी कर परिवार पालते थे. उनके पास तीन बीघा खेती थी. जिसमें उन्होने एक बीघा में तिल और दो बीघा जमीन पर मूंगफली बोई थी. दयाशंकर के तीन बच्चे हैं, जिनमें 20 साल की शिवानी, 15 वर्ष का शिवा और 12 साल का छोटू है. किसान दयाशंकर इस साल अपनी बेटी शिवानी के हाथ पीले करना चाहता था. उसने लड़का भी देख लिया था.

इसे भी पढ़ें – सूदखोरों से परेशान किसान ने की आत्महत्या: 50 हजार कर्ज के बदले मांग रहे थे 5 लाख, परिजन ने SP ऑफिस के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन

इसके साथ ही वह दोनो बच्चों की पढ़ाई के लिए चिंता में था. लेकिन बारिश की वजह से तिल और मूंगफली की फसल खराब हुई तो दयाशंकर उसे बर्दास्त नहीं कर सका. ऐसे में दयाशंकर को बेटी की शादी की चिंता सताए जा रही थी. इसके बाद दयाशंकर धीरे-धीरे मानसिक अवसाद की स्थिति में चला गया. शुक्रवार की रात दयाशंकर रोज की तरह घर पर सोए थे. शनिवार की सुबह उनका शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला.