नई दिल्ली। आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया. आज मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लोगों के सुख-समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

 

बता दें कि इस बार नवरात्र 8 दिनों का ही है. ये आज 7 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा. 15 तारीख को विजयादशमी का त्योहार मनाया जाएगा.

‘अच्छे कपड़ें खरीद लें केजरीवाल’, चन्नी के तंज पर केजरीवाल ने दिखाया आईना

 

पंडितों और ज्योतिषियों के मुताबिक, इस बार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 7 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा, जो 7 बजकर 07 मिनट तक रहेगा.

मां शैलपुत्री की इस तरह करें आराधना

नवरात्रि के दिन सुबह उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ कपड़े पहन लें. फिर कलश स्थापना करके मां दुर्गा की पूजा शुरू करें और व्रत रखने का संकल्प लें. इसके बाद देवी दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करें. माता शैलपुत्री को लाल फूल, सिंदूर, अक्षत और धूप बेहद प्रिय हैं. फिर दुर्गा चालीसा का पाठ करें और अंत में घी के दीपक से आरती करें. मां शैलपुत्री को सफेद रंग काफी प्रिय है, इसलिए आप सफेद रंग के मीठे खाद्य पदार्थ को भोग के रूप में चढ़ाएं.

2 Nabbed in Mumbai with Seven Kgs Heroin